पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक विवादित बयान दिया है। अख्तर ने कहा कि कोहली ने जल्दी शादी कर ली है. शादी का दबाव ही है, जिसका असर उनके परफॉर्मेंस पर पड़ा है।
'120 सेंचुरी के बाद शादी करनी चाहिए थी': अख्तर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या सही है, क्या गलत है। यह सब हो गया है, अब यहां से कैसे आगे बढ़ना है यह मायने रखता है। कोहली के पास बल्ला है, वह टीम से बाहर नहीं होना चाहते हैं। उन पर प्रदर्शन का दबाव होगा। मैं चाहता था कि वह 120 शतक जमाएं और कप्तान न बने और मैं नहीं चाहता था कि वह शादी करे। यदि मैं हिंदुस्तान में स्टार होता तो, मैं यहां फास्ट बॉलर होता तो मैं तो कभी भी शादी नहीं करता। मैं क्रिकेट पर फोकस करता और 400 विकेट लेता। मैं अपने जिम्मेदारियों को कभी भी नहीं बढ़ाता। यह मेरा निजी फैसला होता. हालांकि, यह उसका व्यक्तिगत निर्णय है।"
विराट कोहली की कप्तानी के पक्ष में नहीं शोएब: शोएब अख्तर ने कहा, वो विराट कोहली की कप्तानी के पक्ष में कभी भी नहीं थे. वह बस यही चाहते थे कि दिल्ली में जन्मे विराट कोहली केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें और टीम इंडिया के लिए रन बनाते रहें. शोएब अख्तर की राय में कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर भारी पड़ती है. अख्तर ने कहा, विराट ने 6-7 साल कप्तानी की और मैं कभी भी उनकी कप्तानी के पक्ष में नहीं था,