नई जिम्मेदारी: वर्ल्ड क्रिकेट में बढ़ा सौरभ गांगुली रुतबा, ICC के अध्यक्ष बने

author-image
एडिट
New Update
नई जिम्मेदारी: वर्ल्ड क्रिकेट में बढ़ा सौरभ गांगुली रुतबा, ICC के अध्यक्ष बने

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली को ICC में बड़ा पद मिला है।सौरव को ICC मेंस क्रिकेट कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। गांगुली अपने पूर्व साथी अनिल कुंबले की जगह लेंगे। इस पद को पिछले 9 साल से अनिल कुंबले संभाल रहे थे। ICC क्रिकेट कमेटी का मुख्य काम क्रिकेट के नियम और शर्तों को तय करना है।

कुंबले की जगह लेंगे गांगुली

अनिल कुंबले को 2012 में वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड की जगह ICC क्रिकेट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया था। 2016 में कुंबले को दोबारा चेयरमैन चुना गया।इसके बाद 2019 में फिर उनका टर्म 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया। दरअसल, आईसीसी ने गांगुली को चेयरमैन बनाकर प्रमोट किया है। वे पहले आईसीसी के ऑब्जर्वर के तौर पर काम कर रहे थे।

ICC अध्यक्ष ने की गांगुली की तारीफ
आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘मुझे ICC क्रिकेट समिति के चेयरमैन के पद पर सौरव का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक और बाद में एक प्रशासक के रूप में उनका अनुभव हमें आगे बढ़ने और क्रिकेट निर्णयों को सही दिशा प्रदान करने में मदद करेगा। 

ganguly promotion Sourav Ganguly new chaiman of ICC