इंडिया का क्लीन स्वीप: लास्ट ओवर में 4 रन से जीता अफ्रीका, चाहर की फिफ्टी बर्बाद

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
इंडिया का क्लीन स्वीप: लास्ट ओवर में 4 रन से जीता अफ्रीका, चाहर की फिफ्टी बर्बाद

साउथ अफ्रीका ने आखिरी वनडे मैच 4 रन से जीत लिया है। सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया इस मैच में साख बचाने के लिए उतरी थी। लेकिन मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप शो के चलते टीम इंडिया को क्लीन स्वीप (Clean sweep) का सामना करना पड़ा। दीपक चाहर ने 34 गेंद पर 54 रन की पारी खेलकर टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन उनके आउट होते ही टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 288 रन का टारगेट खड़ा किया। डी कॉक ने सबसे ज्यादा 124 रन की पारी खेली। रैसी वान ने 52 रन बनाए। टीम इंडिया ने 1 गेंद रहते पूरी अफ्रीकी टीम को पवेलियन भेज दिया। सबसे ज्यादा प्रसिद्धा कृष्णा ने 3 विकेट निकाले। इसके अलावा बुमराह और चहर ने 2-2 विकेट चटकाए। चहल ने 1 विकेट निकाला।



मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप शो: टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 5वें ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान केएल राहुल (9) का विकेट खो दिया। यहां से शिखर धवन (61) और विराट कोहली (65) ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए। एंडिले फेकलुक्वायो ने शिखर धवन को डीकॉक के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया। इसी ओवर में बल्लेबाजी करने आये पंत भी आखिरी गेंद पर कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए। 



श्रेयस अय्यर (26) और विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश करते हुए 38 रन जोड़े ही थे कि केशव महाराज ने कोहली का विकेट लेकर साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (39) और अय्यर के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई और इस बार मंगला ने पार्टनरशिप को तोड़ने का काम किया। यहां से भारतीय टीम लड़खड़ा गई और 223 रन के स्कोर पर उसने अपने 7 विकेट खो दिए। ऐसा लग रहा था कि अब भारतीय टीम का हारना पूरी तरह से तय है लेकिन दीपक चाहर (54) और जसप्रीत बुमराह ने 8वें विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। 



ऐसी रही मैच की पहली पारी: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज जानेमन मलान 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टेम्बा बवुमा 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मार्करम भी 15 रन बनाकर चलते बने और कुल स्कोर 3 विकेट पर 70 रन हो गया। यहां से क्विंटन डी कॉक और रैसी वैन डर डुसेन ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।



डी कॉक अपना शतक पूरा करने में सफल रहे और 130 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद वैन डर डुसेन भी 52 रन बनाकर आउट हो गए। फेहलुकवायो (4) के आउट होने के बाद डेविड मिलर और प्रिटोरियस ने स्कोर आगे बढ़ाया। प्रिटोरियस 20 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। डेविड मिलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 37 रन की पारी खेली। इस तरह अफ्रीकी टीम 49.5 ओवर में 287 रन पर सिमट गई।



3-0 से हारा भारत: 19 जनवरी को भारत और अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच खेला गया। इसमें अफ्रीकी टीम ने 31 रन से जीत हासिल की। मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 296 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन ही बना पाई। वहीं, दूसरा मैच 21 जनवरी को खेला गया। इसे दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत लिया और इसी के साथ सीरीज भी साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर ली। वहीं, दीपक चाहर की पारी की बदौलत आखिरी मैच रोमांचक मोड़ पर चला गया था। लेकिन उनके आउट होते ही अफ्रीकी टीम ने आखिरी मैच भी अपने नाम किया। 



प्लेइंग XI, भारतीय टीम: लोकेश राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा,युजवेंद्र चहल।



दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), यानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसन, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी।


India virat kohli South Africa साउथ अफ्रीका ODI series वनडे सीरीज Quinton de Kock Captain Temba Bavuma क्विंटन डी कॉक कप्तान तेंबा बावूमा india vs sa south africe series indian bowling attack भारत