/sootr/media/post_banners/e01514c475f85469c13e90b10723197cde0a8d30a2d309d6c17c00bc99960a40.jpeg)
INDORE. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम इंडिया सीरीज 2-1 से जीत गई है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले साउथ अफ्रीका की टीम मैदान पर बेटिंग करने उतरी। टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 178 रन में ही सिमट गई।
कप्तान नहीं खोल पाए खाता
सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए। इसके अलावा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए। दिनेश कार्तिक ने टॉप ऑर्डर में आकर 21 बॉल में 46 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि वह अकेले कुछ नहीं कर पाए। जबकि दीपक चाहर ने 17 बॉल में 31 रन बनाए।
सीरीज पर भारत ने 2-1 से किया कब्जा
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से हार गई है, लेकिन सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। यहां खेली गई टी-20 मैचों की सीरीज..
- तिरुवनन्तपुरम टी-20- टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की
टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कैप्टन ),श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव,दीपक चाहर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल,रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक।
साउथ अफ्रीका- टेंबा बाउमा (कैप्टन), क्विंटन डिकॉक, राइली रूसो/रीजा हेनड्रिक्स,एनरिक नॉर्त्या ,लुंगी एनगिडी,डेविड मिलर,वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा,एडेन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us