स्पोर्ट्स डेस्क. डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप-2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया। DLS मेथड पर हुए मैच की आखिरी गेंद पर श्रीलंका को जीत मिली। अब 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खिलाबी मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका की इस जीत के साथ ही एशिया कप में भारत पाक के बीच फाइनल देखने का क्रिकेटप्रेमियों का सपना फिर टूट गया है।
श्रीलंका को मिला था 42 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन का लक्ष्य
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाए। DLS मैथड के तहत श्रीलंका को 252 का टारगेट ही मिला था। श्रीलंका ने 42 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर एशिया कप में एंट्री कर ली।
आखिरी बॉल पर श्रीलंका ने अपने नाम किया मैच
श्रीलंका के सामने 42 ओवरों में 252 रनों का टारगेट था, लेकिन टीम ने पारी की आखिरी बॉल पर 8 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को शुरूआत अच्छी मिली। कुसल परेरा ने 4 चौके लगाए लेकिन 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। नंबर-3 पर उतरे कुसल मेंडिस ने पथुम निसांका के साथ टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। दोनों में 57 रन की पार्टनरशिप हुई। निसांका 29 रन बनाकर शादाब खान का शिकार हुए और दोनों के बीच पार्टनरशिप टूटी। आगे खेलते 77 रन पर पथुम निसांका का विकेट गंवाने के बाद कुसल मेंडिस ने सदीरा समरविक्रमा के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। श्रीलंकाई टीम ने 177 रनों पर अपना तीसरा बड़ा विकेट गंवा दिया है. इफ्तिखार अहमद ने सदीरा समरविक्रमा को शिकार बनाया।
कुसल मेंडिस 87 गेंदों पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए
मेंडिस ने अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम का स्कोर 150 रन के पार भी पहंच गया। 30वें ओवर में दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप हुई। श्रीलंकाई टीम ने 177 रनों पर अपना तीसरा बड़ा विकेट गंवा दिया है। इफ्तिखार अहमद ने सदीरा समरविक्रमा को शिकार बनाया। इसी ओवर में समरविक्रमा 48 रन बनाकर आउट हो गए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी। दोनों ने 98 गेंद पर 100 रन की पार्टनरशिप हुई। रीलंकाई टीम को 210 के स्कोर पर तगड़ा झटका लगा। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस 87 गेंदों पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। चरिथ
असलांका 49 रन बनाकर नाबाद रहे, पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3 और
शाहीन आफरीदी ने 2 विकेट लिए।
DLS मेथड के कारण टारगेट कम किया गया
बारिश होने के कारण मैच को 45-45 ओवर का कर दिया गया। फिर बारिश होने पर मैच 24 ओवर का कर दिया गया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग कर 42 ओवर 252 रन बनाए, लेकिन DLS मेथड कैलकुलेशन के बाद श्रीलंका को 252 रन का ही टारगेट मिला। पाकिस्तान ने 27.4 ओवर के बाद 130 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इस वक्त खेल 45-45 ओवर का था, तभी बारिश आ गई। खेल फिर शुरू हुआ तो इसे 42 ओवर का कर दिया गया। इस कारण श्रीलंका को रिवाइज्ड टारगेट भी 252 रन का ही मिला।
रिजवान ने 73 बॉल पर 86 रन बनाए
कप्तान बाबर आजम के आउट होने के बाद नंबर-4 पर खेलने उतरे मोहम्मद रिजवान ने 73 बॉल पर नाबाद 86 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। रिजवान ने 48 बॉल पर अपने वनडे करियर की 12वीं फिफ्टी जमाई। बारिश के बाद दोबारा मैच शुरू हुआ तो मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने सेट होने के बाद बड़े-बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने इफ्तिखार के साथ भी सेंचुरी पार्टनरशिप की। दोनों ने 78 बॉल पर 108 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप ने स्कोर 200 पार पहुंचा दिया।