कोलंबो. श्रीलंका ने भारत को आखिरी वनडे में 3 विकेट से हरा दिया। इसके पहले ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2 मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली थी। 227 रन के टारगेट को श्रीलंकाई टीम ने 39वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया को 68 रन बनाने में 7 विकेट गंवाना भारी पड़ा। इसकी वजह से टीम 43.1 ओवर में 225 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम आया
बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस मैथड (DLS) से टीम इंडिया के टोटल (225) में 1 रन बढ़ाया गया। DLS के मुताबिक, भारत का टोटल 226 रन रहा। श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत के सूर्यकुमार मैन ऑफ द सीरीज
शिखर धवन ने बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 25 जुलाई से होगी।
भारत ने 68 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए
टीम इंडिया 43.1 ओवर में 225 रन पर ऑलआउट हो गई। आखिरी 68 रन बनाने में टीम ने 7 विकेट गंवा दिए। इसमें मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, कृष्णप्पा गौतम, नीतीश राणा, राहुल चाहर और नवदीप सैनी के विकेट शामिल हैं। श्रीलंकाई स्पिनर्स ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट लिए। प्रवीण जयविकरामा और अकिला धनंजय ने 3-3 विकेट झटके।