पिछले सीजन की 2 फिसड्डी टीमें आज आमने-सामने, विजयी शुरुआत करना चाहेंगे केन-सैमसन

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
पिछले सीजन की 2 फिसड्डी टीमें आज आमने-सामने, विजयी शुरुआत करना चाहेंगे केन-सैमसन

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल (IPL) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की चुनौती होगी। दोनों टीमें पिछले सीजन में पॉइंट्स टेबल में आखिरी के दो पायदानों पर रहीं थी। इस बार दोनों टीमें चाहेंगी कि पिछले सीजन की गलतियों से सीखकर नई शुरुआत करें। दोनों टीमों में कई पुराने चेहरे हैं और नए खिलाड़ियों की भी एंट्री हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) हैं और वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 15 मैच हुए हैं, जिसमें से हैदराबाद ने 8 और राजस्थान ने 7 जीते हैं।



सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत: हैदराबाद की टीम के पास केन विलियमसन जैसा अनुभवी कप्तान है। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा बतौर ओपनर टीम को अच्छी शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं। मध्यक्रम में भरोसेमंद विलियमसन और एडन मारक्रम, निकोलस पूरन जैसे हिटर मौजूद हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में गेंदबाजी संतुलित दिखाई दे रही है। नटराजन ने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन किया था। स्पिन डिपार्टमेंट में श्रेयस गोपाल और वॉशिंगटन सुंदर नजर आएंगे।



राजस्थान रॉयल्स भी मजबूत: कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान की टीम पिछले सीजन के मुकाबले मजबूत दिखाई दे रही है। धुआंधार ओपनर जोश बटलर और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे। पिछले सीजन में आरसीबी के लिए अच्छे खेल का प्रदर्शन कर चुके देवदत्त पड्डीकल इस बार रॉयल्स का हिस्सा हैं। मिडिल ऑर्डर में कप्तान संजू सैमसन और हेटमेयर विरोधी गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। राजस्थान ने इस बार अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को खरीदा है। दूसरे पेसर प्रसिद्ध कृष्णा हैं। अश्विन और यजुवेंद्र चहल अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को उलझाने के लिए तैयार हैं।



सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलर पूरन, एडन मारक्रम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन/शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, नटराजन, उमरान मलिक।



राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोश बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, संजू सैमसन (कप्तान), हेटमेयर, रियान पराग, जेम्स नीशन/कुल्टर नाइल, अश्विन, यजुवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा।


Sports News Rajasthan राजस्थान IPL News Sanju Samson Sunrisers Hyderabad सनराइजर्स हैदराबाद Rajasthan Royals राजस्थान रॉयल्स kane williamson Hyderabad. हैदराबाद IPL 2022 आईपीएल 2022 today match आज का मैच SRH vs RR