सिर्फ 68 रन पर ढेर हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम, SRH ने 9 विकेट से जीता मैच

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सिर्फ 68 रन पर ढेर हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम, SRH ने 9 विकेट से जीता मैच

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की शर्मनाक हार हुई है। SRH के खिलाफ RCB सिर्फ 68 रन पर ढेर हो गई। RCB ने IPL के इतिहास में अपना दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया। SRH की टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 72 गेंद बाकी रहते 8 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। 3 विकेट चटकाने वाले SRH के मार्को जानसेन (Marco Jansen) मैन ऑफ द मैच बने। SRH की ये लगातार पांचवीं जीत है। SRH की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।




— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2022



दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए RCB के 9 बल्लेबाज



रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेहद ही खराब बल्लेबाजी की। आलम ये था कि RCB के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। अनुज रावत, विराट कोहली (Virat Kohli) और दिनेश कार्तिक खाता भी नहीं खोल पाए। विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में जीरो पर आउट हुए। RCB की ओर से सबसे ज्यादा 15 रन प्रभुदेसाई ने बनाए, उसके बाद दूसरे नंबर पर मैक्सवेल ने 12 रन बनाए। RCB पूरी टीम अपनी पारी में एक छक्का भी नहीं लगा सकी। RCB की टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 68 रन पर ढेर हो गई। SRH के जानसेन और नटराजन ने 3-3 विकेट चटकाए।



SRH ने आसानी से हासिल किया टारगेट



सिर्फ 68 रन बनाने के बाद RCB की हार तय थी। SRH ने सिर्फ 8 ओवर में मैच जीत लिया, SRH ने 72 गेंद बाकी रहते ही जीत अपने नाम कर ली। अभिषेक शर्मा ने 47 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 16 और राहुल त्रिपाठी 7 रन बनाकर नाबाद रहे। RCB के हर्षल पटेल को एकमात्र विकेट मिला।


srh vs rcb rcb vs srh रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2022 सनराइजर्स हैदराबाद IPL News Sunrisers Hyderabad virat kohli आईपीएल Faf Du Plessis Royal Challengers Bangalore kane williamson Sports News IPL Marco Jansen IPL 2022