DELHI.मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर हुए सुरेश रैना के फैंस के लिए बुरी खबर है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। फैंस ये खबर सुनकर काफी दुखी है।
View this post on Instagram
A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)
सोशल मीडिया पर ये लिखा
रैना ने अपने ट्वीट में लिखा-अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक बड़े सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेता हूं। मैं बीसीसीआई, यूपी क्रिकेट फेडरेशन, चेन्नई सुपर किंग्स और राजीव शुक्ला सर और मेरे सभी फैंस को शुक्रिया करना चाहूंगा।
— Suresh Raina???????? (@ImRaina) September 6, 2022
15 अगस्त 2020 को लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। वो उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)खेल रहे थे। पिछले आईपीएल 2022 सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। रैना ने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाए। मध्यक्रम के इस प्लेयर ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया। इस दौरान रैना ने 5615 रन बनाए,इसमें पांच शतक शामिल रहे। जबकि 78 टी20 इंटरनेशनल मैचा में रैना ने 1604 रन बनाए।
View this post on Instagram
A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)