T-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल: भारत-पाक मैच 24 अक्टूबर को दुबई में, 14 नवंबर को फाइनल

author-image
एडिट
New Update
T-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल: भारत-पाक मैच 24 अक्टूबर को दुबई में, 14 नवंबर को फाइनल

लंदन. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम विश्व कप में अभियान की शुरूआत 24 अक्टूबर से करेगी। पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के साथ खेला जाएगा। उधर, टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। फाइनल 14 नवंबर को होगा। भारतीय टीम 2007 में टी-20 चैंपियन रही थी।

भारत-पाक के बीच 5 साल बाद मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला 2016 में खेला गया था। यह भी टी-20 वर्ल्ड कप का मैच था। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन सभी में भारत ने पाकिस्तान को हराया। ओवरऑल टी-20 की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान ने 8 मैच खेले हैं। इसमें टीम इंडिया ने 7 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता। 1 मैच भारत ने टाई के बाद बॉल आउट में जीता था।

ग्रुप टीमों का पहले ऐलान

आईसीसी ने कुछ समय पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप का ऐलान किया था। ओमान में खेले जाने वाले राउंड में 8 टीमें सुपर-12 में जगह बनाने के लिए खेलेंगी। इन टीमों 2014 की टी20 विजेता श्रीलंका के अलावा आयरलैंड और बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमों के नाम शामिल हैं। 

आईसीसी भारत pakistan ICC Dubai UAE मैच India 24 october पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप The Sootr schdule शेड्यूल T-20 world cup Match