T20 WC फाइनल: न्यूजीलैंड की 8 विकेट से हार, पहली बार टी-20 चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया

author-image
एडिट
New Update
T20 WC फाइनल: न्यूजीलैंड की 8 विकेट से हार, पहली बार टी-20 चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। 173 रन के लक्ष्य को कंगारुओं ने 18.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेली और सर्वाधिक 85 रन बनाए। उनके अलावा मार्टिन गप्टिल ने 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक 3 विकेट और एडम जाम्पा ने एक विकेट लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

दोनों देशों की टीमें

न्यूजीलैंड- केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, डैरिल मिचेल, मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी

ऑस्ट्रेलिया-  आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

भूकंप से क्रिकेट प्रेमियों में भय

फाइनल मैच से पहले पहले दुबई में भूकंप के झटके आए। भूकंप के झटके आते ही लोगों में भगदड़ मच गई। लोग भवनों से बाहर निकल आए। दुबई में भूकंप के झटको की तीव्रता 2.3 थी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो  पश्चिमी ईरान में शाम को 6.2 तीव्रता से भूकंप आया था।

न्यूजीलैंड की पारी

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और डैरिल मिचेल सिर्फ 11 रन बनाकर चौथे ओवर में 28 के स्कोर पर आउट हो गए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद सिर्फ 32 रन बने थे और इसके बाद भी धीमी बल्लेबाजी के कारण 10 ओवर के बाद स्कोर 57/1 था। 12वें ओवर में 76 के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल 35 गेंदों में 28 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए।

हालाँकि केन विलियमसन ने एकदम से अपना स्ट्राइक रेट बदला और सिर्फ 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करके टीम को 14वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। ग्लेन फिलिप्स 17 गेंदों में 18 रन बनाकर 18वें ओवर में 144 के स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले उन्होंने विलियमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े।

केन विलियमसन ने 48 गेंदों में 85 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में 148 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। 19वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 150 का आंकड़ा पार किया। जेम्स नीशम 7 गेंदों में 13 और टिम साइफर्ट 6 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे एवं टीम को 170 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेज़लवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं एडम ज़म्पा ने एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

जवाब में ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका लगा और तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर आरोन फिंच 5 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से डेविड वॉर्नर ने मिचेल मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की शानदार साझेदारी निभाई और टीम को 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। वॉर्नर ने 38 गेंदों में 53 रनों की बढ़िया पारी खेली और 13वें ओवर में 107 के स्कोर पर आउट हुए।

मिचेल मार्श ने 50 गेंदों में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली और ग्लेन मैक्सवेल (18 गेंद 28) के साथ मिलकर टीम को 7 गेंद शेष रहते ही शानदार जीत दिला दी। ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए लेकिन उनके अलावा बाकी सभी गेंदबाज फ्लॉप रहे।

Australia New Zealand T20 World Cup 2021 Finals