T20 WC: गावस्कर-अकरम की नसीहत- एक टीम पर दबाव नहीं, बाकी टीमें संभलकर रहें

author-image
एडिट
New Update
T20 WC: गावस्कर-अकरम की नसीहत- एक टीम पर दबाव नहीं, बाकी टीमें संभलकर रहें

टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) का आगाज हो चुका है। 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान () का बहुप्रतीक्षित (Much Awaited) मुकाबला है। इससे पहले दो पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक टीम को लेकर सभी टीमों को चेतावनी दी है। इस टीम का नाम है- अफगानिस्तान। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अकरम ने कहा कि भले ही अफगानिस्तान खुद अगले राउंड में ना जा पाए, लेकिन वह कई टीमों का काम खराब कर सकता है।

हार से नहीं डरती अफगान टीम

अकरम ने अफगान टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर कहा कि इस टीम के पास अच्छे बैट्समैन (Batsmen) के साथ-साथ राशिद खान, मुजीब और नूर अहमद जैसे बेहतरीन बॉलर्स (Bowlers) भी हैं, जिनसे बाकी टीमों को चौकन्ना रहने की जरूरत है। नूर अहमद की गुगली को समझना बल्लेबाजों के लिए एक चुनौती है। इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो हार से नहीं डरते।

अफगान टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं

गावस्कर के मुताबिक, अफगानिस्तान के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। उन पर बड़ी टीमों के मुकाबले दबाव काफी कम है, जिसका फायदा जरूर मिलेगा। बाकी बड़ी टीमों के पास अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को परखने के लिए शायद 20 ओवर काफी कम हो, इसलिए इस टीम के हर एक खिलाड़ी पर रिसर्च काफी मुश्किल रहेगी। वहीं, अफगान के कुछ खिलाड़ियों के पास IPL और PSL जैसी बड़ी लीग में खेलने का अनुभव काम आएगा।  

Afghanistan सुनील गावस्कर वसीम अकरम T20 World Cup एक्सपर्ट्स की चेतावनी careful Sunil Gavaskar rest of the teams pressure टी-20 वर्ल्ड कप The Sootr advice Wasim Akram अफगानिस्तान