टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू हो चुका है। 24 अक्टूबर को टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत कर रही है। आज होने वाले महामुकाबले (Biggest Match) में भारत और पाकिस्तान की की भिड़ंत होगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। दोनों टीमें 2016 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार टी-20 में आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला 19 मार्च 2016 को खेला गया था। तब आईसीसी (ICC) टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है, जबकि पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की अगुआई में खेल रही है।
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
भारतीय टीम इस महामुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप को जीतना चाहेगी। सुपर-12 राउंड (Super-12 Round) के इस मुकाबले से पहले भारत ने दो वॉर्म-अप मैच खेले थे, जिनमें दोनों में जीत हुई थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम को हराया। ऐसे में टीम इंडिया पूरे जोश के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी।
इस वर्ल्ड कप में दोनों टीम का रिकॉर्ड
अगर पाकिस्तान की बात करें तो दो वॉर्म-अप मैच में उसने एक मैच जीता और दूसरा मैच हारा। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया था, पर साउथ अफ्रीका ने उसे मात दी थी। लेकिन बाबर आजम की टीम के लिए भारतीय टीम को हराना आसान नहींहोगा। इतिहास की बात करें तो वह पूरी तरह से भारत का पलड़ा भारी है। भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए, पांचों बार टीम इंडिया को जीत मिली। इन मुकाबलों में 2007 टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी शामिल है, जिसे टीम इंडिया ने जीता था।
टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान
2007- भारत की जीत (बॉल आउट)
2007- भारत जीता
2012- भारत जीता
2014- भारत जीता
2016- भारत जीता
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान ने किया 12 खिलाड़ियों का ऐलान
पाकिस्तानी टीम ने अपने 12 खिलाड़ियों का ऐलान किया है। बाबर आजम की ओर से टीम की जानकारी भी दी गई है। शोएब मलिक की इस टीम में वापसी हुई है।
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन आफरीदी, हसन अली, हरीस रऊफ, हैदर अली।