T20 WC: 2 मैच जीतकर भारत की जोरदार वापसी, सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित कठिन

author-image
एडिट
New Update
T20 WC: 2 मैच जीतकर भारत की जोरदार वापसी, सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित कठिन

दुबई. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) ने जोरदार वापसी की है। अफगानिस्तान के बाद भारत ने स्कॉटलैंड पर भी बड़ी जीत हासिल की। दो धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया का नेट रन रेट (NNR) भी बेहतर हो गया है। लिहाजा फिर से सेमीफाइनल की उम्मीद जगने लगी है। लेकिन क्या ये रास्ता इतना आसान है, इसे समझना होगा। टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को सिर्फ 85 रनों पर ऑलराउट कर दिया था। भारत को न्यूजीलैंड के NNR से आगे निकलने के लिए इस टारगेट को 53 बॉल में और अफगानिस्तान के NNR से आगे निकलने के लिए 43 बॉल में पार करना था। टीम विराट ने ऐसा ही किया और सिर्फ 7 ओवर के मैच अपने नाम कर लिया।

ग्रुप 2 में तीसरे पायदान पर

स्कॉटलैंड पर जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ग्रुप-2 की पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गया। टीम इंडिया का NNR अब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से भी अच्छा हो गया है। यानी अगर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए NNR पर बात आती है, तो टीम इंडिया को फायदा हो सकता है।  

अभी चमत्कार की दरकार

अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड पर जबरदस्त जीत के साथ भारत के 4 पॉइंट हो गए हैं, जबकि उसका NNR +1.619 हो गया है। भारत का NNR अब ग्रुप-2 में सबसे अच्छा है। हालांकि, वह अभी तीसरे नंबर पर ही है। साथ ही पॉइंट के मामले में न्यूजीलैंड से 2 अंक पीछे है। 

अब अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे नामीबिया को भी बड़े अंतर से हराना होगा। इसके साथ ही न्यूजीलैंड को भी अपना मैच हारना होगा। अगर अफगानिस्तान किसी तरह न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो टीम इंडिया को NNR के जरिए मदद मिल सकती है। 

भारत के लिए सेमीफाइनल का ये गणित

- टीम इंडिया नामीबिया को बड़े अंतर से हराए
- अफगानिस्तान अगले मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे
- ऐसा होने पर तीन टीमों के 6 पॉइंट होंगे
- तब NNR का कैलकुलेशन होगा, ऐसे में भारत को फायदा होगा

स्कॉटलैंड पर धमाकेदार जीत

स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पूरे रंग में दिखी। भारतीय बॉलर्स ने स्कॉटलैंड को सिर्फ 85 रनों पर चलता कर दिया। जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन बॉलिंग की। टीम इंडिया को सिर्फ 86 रनों का टारगेट मिला था, जिसे रोहित शर्मा और केएल राहुल की धमाकेदार बैटिंग के दम पर सिर्फ 39 बॉल में पूरा कर लिया गया। 

अब नामीबिया से मैच टीम इंडिया का कमबैक स्कॉटलैंड को हराया भारत की जोरदार वापसी Team Virat Namibia Match T20 WC India Net Run Rate strong comeback Team India टी-20 वर्ल्ड कप The Sootr