दुबई. टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में लगातार दो मैच हारकर भारत (Team India) की हालत पतली हो चुकी है। वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम टूर्नामेंट को जीतने का दावेदार बताया जा रहा था। अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों मैच गंवाकर टीम इंडिया के प्लेऑफ (Play Off) में पहुंचने की राह मुश्किल होती दिख रही है। भारत को अगर सेमीफाइनल (SF) में पहुंचना है तो कोई चमत्कार ही पहुंचा सकता है। इसके लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) का न्यूजीलैंड (Newzealand) को हराना जरूरी है।
सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की संभावना?
भारत टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-2 में है। यहां पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच जीते हैं, ऐसे में उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है। ऐसे में लड़ाई अब दूसरी टीम की है, जो न्यूजीलैंड, भारत और अफगानिस्तान के बीच है। भारत ने शुरुआती दोनों मैच बड़े अंतर से गंवा दिए। अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो आने वाले तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।
भारत का मुकाबला अब अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से है। अगर टीम इंडिया तीनों मैचों को बड़े अंतर से जीतती है, तो वह अपना नेट रनरेट (Net Run Rate- NNR) सुधार सकती है और तभी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी।
समझें, नेट रनरेट (NNR) का गणित
लगातार दो मैच बड़े अंतर से गंवाने के बाद भारत का NNR काफी नीचे चला गया है। इस वक्त टीम इंडिया के पास कोई पॉइंट नहीं है और NNR -1.609 पहुंच गया है। ऐसे में टीम इंडिया को अपने तीनों ही मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे, ताकि नेट-रनरेट की लड़ाई में वह आगे पहुंच जाए।
हालांकि, भारत की मुश्किल यहां ही खत्म नहीं होती, क्योंकि अफगानिस्तान अभी तक दो मैच जीत चुका है। दोनों ही मैच में उसने सामने वाली टीम को अच्छे-खासे अंतर से हराया। अभी अफगानिस्तान का NNR +3.097 है और वह ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है।
अफगानिस्तान पर काफी कुछ डिपेंड
टीम इंडिया का अगला मैच अब अफगानिस्तान के खिलाफ है। अगर भारत इस मैच में भी हार जाता है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा। अगर टीम इंडिया अगर इसे बड़े अंतर से जीतती है और बाद में अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ सकती हैं।
इसके अलावा टीम इंडिया ये भी चाहेगी कि नामीबिया, स्कॉटलैंड जैसी टीमें भी न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई अपसेट कर दें, ताकि उसकी उम्मीद बढ़ जाए। हालांकि, ये सब कयासें हैं, ऐसे में भारत को किसी चमत्कार की दरकार है।
पाक के बाद न्यूजीलैंड ने भी बुरी तरह हराया
23 अक्टूबर को भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से भारतीय टीम के कमबैक की उम्मीद भी चकनाचूर हुई। 31 अक्टूबर को हुए मैच में भारत ने अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया, जिसका खामियाजा भुगता। टीम इंडिया सिर्फ 110 रन बना पाई, टॉप के 4 बैट्समैन (Batsmen) तो 50 रन के अंदर ही आउट हो गए। भारत की बॉलिंग भी कमाल नहीं कर पाई। हम सिर्फ दो विकेट चटका पाए।