AFG vs इंडिया: प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव, 'अफगान' पर बड़ी जीत की दरकार

author-image
एडिट
New Update
AFG vs इंडिया: प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव, 'अफगान' पर बड़ी जीत की दरकार

भोपाल. आज टी20 वर्ल्डकप (T20 Worldcup) में भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) की टीम आमने सामने होगी। दोनों टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। टीम इंडिया को इस मैच में बड़ी जीत की दरकार है, तब जाकर सेमीफाइनल (Semifinal) में एंट्री की उम्मीद कायम हो सकती है। यह मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। भारत ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अफगानिस्तान ने तीन मैच खेले हैं और दो में उसे जीत मिली है, जबकि एक मैच में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हार मिली है।

प्लेइंग XI में हो सकते हैं ये बदलाव!

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में थोड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। इंजरी से उबर चुके होंगे तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम में वापसी हो सकती है। इसके अलावा अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाजी में बदलाव के आसार कम दिख रहे हैं। ओपनिंग का जिम्मा एक बार फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल संभालते दिख सकते हैं। भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम में बदलाव के आसार कम है। सिर्फ देखना ये होगा कि असगर अफगान की जगह कौन लेता है।

संभावित प्लेइंग XI

भारत
केएल राहुल, ईशान किशन/सुर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती/ रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तान
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, उस्मान घनी, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, हामिद हसन, नवीन-उल-हक। 

अफगानिस्तान की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी

भारतीय टीम का नेट रनरेट -1.609 है। टीम इंडिया अपने ग्रुप में सिर्फ स्कॉटलैंड से उपर है। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की राह आसान नहीं है। अफगानिस्तान टीम के पास वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी है जो अपने दिन किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने का माद्दा रखती है। 

India Vs Afghanistan टी20 वर्ल्डकप भारत और अफगानिस्तान india match इंडिया मैच T20 Worldcup सेमीफाइनल The Sootr AFG vs इंडिया semifinal