दुबई. भारत को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में 24 अक्टूबर को एक ऐतिहासिक हार (Historic Defeat) मिली। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दे दी है। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो कैप्टन बाबर आजम (Babar Azam) रहे। बाबर ने ही शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत के मुहाने पर खड़ा कर दिया।29 साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब पाकिस्तान ने किसी वर्ल्ड कप मैच में भारत को हराया। ICC वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का पहला मैच 1992 में खेला गया था। तब से कुल 13 मैच हुए, जिसमें से 12 भारत ने जीते।
पाकिस्तान की बैटिंग की नई पहचान बने बाबर
पाकिस्तान को हमेशा सबसे फास्ट बॉलर पैदा करने वाले देश के तौर पर गिना जाता है। यहां से इमरान खान, वसीम अकरम, वकार युनूस, शोएब अख्तर जैसे दिग्गज निकले। बाबर ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, वे लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। बाबर आजम की जबर्दस्त बैटिंग की बदौलत ही उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाती है।
क्रिकेट से जुड़ा परिवार
बाबर पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब प्रांत से आते हैं और लाहौर के रहने वाले हैं। पाकिस्तान से क्रिकेट खेल चुके अदनान अकमल, कामरान अकमल और उमर अकमल बाबर के कजिन हैं। 15 अक्टूबर 1994 को पैदा हुए बाबर की शुरुआती पढ़ाई लाहौर में ही हुई। करीब 13 साल की उम्र में वो पाकिस्तान के मशहूर गद्दाफी स्टेडियम जाने लगे। शुरुआत में वो एक बॉल बॉय ही रहे। इसके बाद बाबर ने क्रिकेट एकेडमी जॉइन की और छोटे लेवल पर क्रिकेट खेलना शुरू किया।
बाबर आजम के शुरुआती कोच राणा सादिक थे। उनसे सीखने के कुछ वक्त बाद ही बाबर पाकिस्तान के अंडर-19 कैंप से जुड़ गए और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 16 साल की उम्र में बाबर ने घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में खेलना शुरू कर दिया था, 2015 में 21 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया।
बाबर के रिकॉर्ड्स
बीते एक दशक से इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट का सिक्का चल रहा है। हर रिकॉर्ड उनके नाम है, लेकिन 3-4 साल में बाबर ने अपना नाम बनाया है। वनडे, टी-20 में सबसे तेज रन बनाने के मामले में अब बाबर का भी नाम है।
- कुल टी-20- 62, रन- 2272, औसत 48.34, सेंचुरी- 1
- कुल वनडे- 83, रन- 3985, औसत- 56.92, सेंचुरी- 14
- कुल टेस्ट- 35, रन- 2362, औसत- 42.94, सेंचुरी- 5
भारत के ये 5 नाकाम
1. केएल राहुल
जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे भारत के ओपनर केएल राहुल की लय गायब दिखी। वे शुरू से ही दबाव में दिखे और 8 बॉल में महज 3 रन बनाए और शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
2. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के वाइस कैप्टन और स्टार बैट्समैन रोहित इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अपनी पुरानी कमजोरी की वजह से एक बार फिर से विकेट दे बैठे। उन्हें पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी ने सटीक यॉर्कर पर LBW किया।
3. मोहम्मद शमी
प्रैक्टिस मैच में 3 विकेट चटकाने वाले एक्सपीरियंस्ड बॉलर मोहम्मद शमी की लाइन-लेंथ बिगड़ी दिखी। वे ना तो रनों पर अंकुश लगा पाए और ना ही कोई विकेट ले पाए। 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए।
4. भुवनेश्वर कुमार
फास्ट बॉलर भुवनेश्वर भी कुछ कर पाने में नाकाम रहे। बीते कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे भुवी ने तीन ओवर में 25 रन दिए।
5. वरुण चक्रवर्ती
मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर और IPL में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती अपनी बॉलिंग से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बिल्कुल भी परेशान नहीं कर पाए। वरुण ने चार ओवर के स्पेल में 33 रन खर्चे।