स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया में आज यानी 16 अक्टूबर (रविवार ) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरु हो गया है। टूर्नामेंट का पहला ऑस्ट्रेलिया के जिलॉन्ग में नामिबिया और श्रीलंका के बीच खेला गया। इसके पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर हो गया। नामीबिया ने श्रीलंका को खेले गए मुकाबले में 55 रनों से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। नामिबिया टीम बेटिंग करने मैदान पर उतरी थी। नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 163 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका 108 रन ही बना पाई। नामीबिया ने इस मैच में 55 रनों से जीत हासिल की है। बता दें 29 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 45 मुकाबले होने हैं।
स्कोरबोर्ड
- नामीबिया- 163/7 (20 ओवर)
श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही
टीम श्रीलंका से पथुम निशंका महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि कुसल मेंडिस 6 रन बनाकर आउट हुए। धनंजया डी सिल्वा ने 12 रन बना। दनुष्का गुणाथिलका खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद कैप्टन दसुन शनाका और भानुका राजपक्षे ने कुछ रन जोड़े। राजपक्षे ने 20 रन बनाए। शनाका 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वानिंदु हसारंगा 4 रन बनाकर आउट हो गए। चमिका करुणारत्ने 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
श्रीलंका-नामीबिया की प्लेइंग-11
- टीम श्रीलंका- दासुन शनाका (कैप्टन), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस,वनिन्दु हसरंगा, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा,भानुका राजपक्षे, दिलशान मदुशंका,जेफरी वांडरसे और प्रमोद मदुशन।
टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के साथ इस दिन
16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक क्वालिफाइंग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर-12 मुकाबले खेले जाएंगे। क्वालीफाइंग मैचों से सुपर-12 की 4 टीमों का फैसला होगा। टीम इंडिया का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से है।