अबु धाबी. 17 अक्टूबर यानी आज से टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World CUP) शुरू हो रहा है। यह 7वां टी-20 वर्ल्ड कप है। क्वालिफाइंग राउंड (Qualifying Round) का पहला मुकाबला ओमान (Oman) और पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। ये दोनों ग्रुप-बी के मुकाबले हैं। क्वालिफाइंग राउंड में 8 टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में 24 अक्टूबर को करेगी। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा।
मुंबई के खिलाफ जीत के साथ हुई है ओमान की प्रैक्टिस
ओमान क्वालिफाइंग राउंड में जगह पक्की करने वाला आखिरी देश था। उसने हॉन्गकॉन्ग को हराकर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया था। ओमान ने हाल ही में भारत की घरेलू टीम मुंबई को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था। मुंबई के साथ ओमान ने 3 वनडे मैच भी खेले थे। इसमें उसे 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।
बांग्लादेश और स्कॉटलैंड दोनों क्वालिफाई करने की दावेदार
17 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला बांग्लादेश (Bangladesh) और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच होगा। ग्रुप बी से यह दोनों टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करने की दावेदार मानी जा रही हैं। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम के लिए आगे की राह भी आसान हो जाएगी।
बांग्लादेश ने हाल में टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अपने घरेलू मैदानों पर उसने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया। इसके बाद न्यूजीलैंड को 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया है।