दुबई. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और टीम इंडिया की भिड़ंत हुई। इस मैच में न्यूजीलैंड ने इंडिया को 8 विकेट से हराया। वर्ल्डकप में टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। दो मैचों में इंडियन टीम केवल 2 विकेट निकाल सकी। वहीं, इतिहास देखें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (India vs New zealand) का खराब रिकॉर्ड है। 2003 वर्ल्ड के बाद से टीम इंडिया ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी। वहीं, रविवार के मैच में भारत अंपायर रिचर्ड कैटरबरो से जुड़ा तिलिस्म तोड़ने उतरा था। लेकिन कोहली एंड कंपनी के खराब प्रदर्शन के कारण यह तिलिस्म नहीं टूटा।
5 मैच, 4 में कीवी जीते
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच मुकाबले हुए और इसमें से चार में कीवी टीम (Kiwi Team) ने भारत को शिकस्त दी। एक मैच बेनतीजा रहा। यह बेनतीजा वाला मैच 2019 वनडे विश्व कप में ग्रुप स्टेज के दौरान हुआ। यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं और दोनों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया पर भारी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने इसी साल भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 8 विकेट से हराया था। इसी के साथ न्यूजीलैंड पहली टेस्ट चैंपियन टीम बनी थी। दोनों टीमें अब तक कुल 12 बार ICC टूर्नामेंट में आमने सामने आ चुकी है। भारत को इसमें से सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली, जबकि न्यूजीलैंड ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की। एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 1987 वर्ल्ड कप में दो बार हराया था। इसके बाद 2003 वर्ल्ड कप में सात विकेट से शिकस्त दी थी।
कैटलबरो से पुराना नाता
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में रिचर्ड कैटलबरो और मरेस एराइसमस अंपायरिंग करेंगे। दोनों ही क्रिकेट वर्ल्ड के बड़े अंपायर हैं, लेकिन टीम इंडिया का कैटलबरो के साथ इतिहास अच्छा नहीं है। 2014 से अभी तक भारत की टीम जिस भी ICC इवेंट्स के नॉकआउट मैच में पहुंची, वहां अंपायर के रूप में कैटलबरो मौजूद रहे हैं और हर बार टीम इंडिया की हार हुई।
IND vs NZ: वर्ल्डकप में इंडिया का फिर शर्मनाक प्रदर्शन, NZ ने 8 विकेट से हराया