/sootr/media/post_banners/9d31e7dcb684d95d868c58cefecb4658b53d7b65609e73e1267244127ca1bf85.png)
T20 वर्ल्ड कप यूएई (UAE) में होने वाले हैं, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया गया। इन्हीं के साथ टीम में 15 खिलाडियों का ऐलान किया है। टीम की घोषणा रविवार को पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने की है।
ये होंगे टीम के 15 सदस्य
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब पाक ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी बाबर आजम संभालेंगे। टीम में आशिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद हाफिज, शोएब मकसूद, आजम खान, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद हसनैन और शाहीन शाह अफरीदी को शामिल किया गया है। इन 15 खिलाडियों के अलावा फकर जमान, शाहनवाज धनी और उमर कादिर को ट्रैवलिंग रिसर्व के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया गया है।
भारत और पाक के मैच पर होगी नजर
पाकिस्तान का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच खेला जाएगा। फिर अगले आने वाले मेगा टूर्नामेंट में राउंड 1 ग्रुप बी पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। आयरलैंड्स, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और नामीबिया को ग्रुप ए में जगह दी गई है। 22 अक्टूबर तक राउंड 1 का मुकाबला खेला जाएगा।