BIRMINGHAM:कॉमनवेल्थ गेम्स में TEAM INDIA का गोल्ड का सपना रह गया अधूरा, सिल्वर मेडल से ही करना पड़ा संतोष

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
BIRMINGHAM:कॉमनवेल्थ गेम्स में TEAM INDIA का गोल्ड का सपना रह गया अधूरा, सिल्वर मेडल से ही करना पड़ा संतोष

BIRMINGHAM. महिला टीम कॉमनवेल्थ गेम्स  (Commonwealth Games) के फाइनल (Final) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 9 रन से जीत हासिल की। इसी के साथ टीम इंडिया का गोल्ड का सपना अधूरा रह गया। टीम इंडिया ने सिल्वर मेडल (silver medal) अपने नाम किया है। टॉस जीतकर मैदान में पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 161 का टारगेट दिया। जबाव में टीम इंडिया इस टारगेट को हासिल नहीं कर सकी। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) ने बनाए। हरमनप्रीत ने  43 बॉल में 65 रन की पारी खेली। 



टीम इंडिया की नहीं हुई शानदार ओपनिंग 



टीम इंडिया की ओपनिंग करने आई स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाई। मंधाना 7 बॉल में सिर्फ 6 रन बना पाई। जबकि शेफाली  7 बॉल में 11 रन बनाकर खेल से आउट हो गई। 



दोनों टीमें




  • टीम इंडिया- हरमनप्रीत कौर (कैप्टन),स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा,पूजा वस्त्राकर,जेमिमा रोड्रिगेज, रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा, , राधा यादव, स्नेह राणा,तानिया भाटिया  और मेघना सिंह। 


  • ऑस्ट्रेलिया टीम- मेग लैनिंग (कैप्टन),बेथ मूनी, रचेल हेंस, ग्रेस हैरिस,एलिसा हीली, एलाना किंग,एश्ली गार्डनर, जेस जोनासन,डार्सी ब्राउन, ताहलिया मैक्ग्रा और मेगन शूट। 


  • भारत India क्रिकेट Cricket Smriti Mandhana स्मृति मंधाना बीसीसीआई आईसीसी Australia ऑस्ट्रेलिया Birmingham बर्मिंघम CWG 2022 final indian won silver medal Commonwealth Games कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 फाइनल सिल्वर मेडल