New Delhi. टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Team India Captain Rohit Sharma) हुए कोरोना पॉजिटिव (Rohit Sharma corona positive)हो गए है। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है। भारत और इंग्लैंड(India and England match) के बीच एकमात्र टेस्ट की शुरुआत एक जुलाई से होगी। इससे पहले भारतीय टीम के कैप्टन कोरोना संक्रमित हो गए है।
आइसोलेशन में हैं रोहित
सूत्रों के मुताबिक 25 जून (शनिवार) को रोहित का रैपिड एंटीजन टेस्ट(rapid antigen test) करवाया गया था। इसमें वे पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्हें टीम होटल में आइसोलेशन(Rohit Sharma isolated) में रखा गया है। फिलहाल BCCI की टीम उनका ध्यान रख रही है।
रोहित से पहले रविचंद्रन भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
जानकारी के मुताबिक रोहित से पहले टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Spinner Ravichandran Ashwin) भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जानें की वजह से टीम के साथ लंदन नहीं गए थे। हालांकि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। वह ठीक हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच इस दिन शुरु होगी एकमात्र टेस्ट
इग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट 1 जुलाई से शुरु होगा। ये 2021 में हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। 2021 में इंग्लैंड और टीम इंडिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी। लेकिन देश भर में कोरोना के मामलो के देखते हुए, इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया था। अब ये मैच इस साल हो रहा है। इंडिया टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है।
प्रैक्टिस मैच में भारतीय इंडिया की 366 रन से बढ़त
इंग्लैंड के साथ एकमात्र टेस्ट से पहले भारत और लीसेस्टरशायर(Leicestershire) के बीच 4 दिन का प्रैक्टिस मैच लीसेस्टर में खेल रही है। इसमें टीम इंडिया को 366 रन की बढ़त मिल चुकी है।
प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया की 366 रन की बढ़त
इंग्लैंड के साथ एकमात्र टेस्ट से पहले भारत और लीसेस्टरशायर के बीच चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच लीसेस्टर में खेला जा रहा है। इसमें भारत की अब तक 366 रन की बढ़त हो चुकी है।