टीम इंडिया के तेज बॉलर मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

टीम इंडिया के तेज बॉलर मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर  

DELHI. टीम इंडिया के तेज बॉलर मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए है। अब शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर (मंगलवार) से शुरू हो रही टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। खबरें है कि शमी की जगह अब उमेश यादव को टी-20 सीरीज में खलने का मौका मिलेगा। कोराना संक्रमित होने के बाद शमी आइसोलेशन में है। 



साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में कर सकेते हैं वापसी 



जानकारी के मुताबिक शमी इस वक्त आइसोलेशन में है। उनकी रिपोर्ट  निगेटिव आने के बाद वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी कर सकेते हैं। शमी ने नवंबर 2021 के बाद से कोई भी टी-20 मैच नहीं खेला है। उनको जुलाई 2022 के बाद से मैदान पर नहीं देखा गया। 



भारत-ऑस्ट्रेलिया टीमें



टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कैप्टन), केएल राहुल ,हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल,सयुजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार,दीपक चाहर,जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंतऔर मोहम्मद शमी।



टीम ऑस्ट्रेलिया- आरोन फिंच (कैप्टन),सीन एबोट, पैट कमिंस,केन रिचर्डसन, टिम डेविड,कैमरून ग्रीन,ग्लेन मैक्सवेल,जोश हेजलवुड, ,  केन रिचर्डसन, डेनियन सेम्स, स्टीव स्मिथ,मैथ्यू वेड,एश्टन एगर, एडम जम्पा, जोश इंग्लिस और  नाथन एलिस। 




Team India टीम इंडिया Team India fast bowler Mohammad Shami Corona positive Mesh Yadav got a chance to play in T20 series टीम इंडिया के तेज बॉलर मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव मेश यादव को टी-20 सीरीज में खलने का मौका