2 क्रिकेटर को कोरोना: श्रीलंका गए चहल, गौतम समेत 3 पॉजिटिव, भारत नहीं लौटेंगे

author-image
एडिट
New Update
2 क्रिकेटर को कोरोना: श्रीलंका गए चहल, गौतम समेत 3 पॉजिटिव, भारत नहीं लौटेंगे

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह दोनों क्रुणाल पंड्या के क्लोज कॉन्टैक्ट में थे। इस वजह से आखिरी 2 टी-20 भी नहीं खेल सके थे। पहले टी-20 के बाद 27 जुलाई को क्रुणाल भी संक्रमित मिले थे। उनके क्लोज कॉन्टैक्ट में आए 8 खिलाड़ियों को दूसरे और तीसरे टी-20 से बाहर कर दिया गया था। कोरोना संक्रमित आए तीनों खिलाड़ी अब भारत नहीं लौटेंगे।

शॉ और सूर्य कुमार कोलंबो में ही रुकेंगे, यहीं से इंग्लैंड रवाना

टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी 30 जुलाई को भारत के लिए रवाना होने वाले हैं। इसमें क्रुणाल के नजदीकी संपर्क में आने वाले 6 में से 4 खिलाड़ी भी शामिल हैं। ये प्लेयर्स हैं- हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, दीपक चाहर और ईशान किशन। इन सभी खिलाड़ियों की RT-PCR टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

दो खिलाड़ी श्रीलंका से ही इंग्लैंड निकलेंगे

ESPN-Cricinfo के मुताबिक, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव फिलहाल कोलंबो में ही रुकेंगे और वहीं से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से हो रही है।

indian cricket team The Sootr Krunal Pandya corona positive Srilanka Tour