न्यूजीलैंड (new zealand) के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भारतीय (indian) टीम (team) का एलान हो गया है। रोहित शर्मा (rohit sharma) टीम की कमान संभालेंगे, जबकि केएल उपकप्तान होंगे। वहीं, वेंकटेश अय्यर, अवेश खान और हर्षल पटेल टीम में नए चेहरे होंगे। वहीं, युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। टी-20 सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी। टीम इंडिया के लिए अब टी20 वर्ल्ड कप का दर्दनाक किस्सा खत्म हो चुका है। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मायूस होना पड़ा और उसका सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो गया। विराट कोहली ने भी भारत की टी20 कप्तानी छोड़ ही है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मो. सिराज।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का शेड्यूल
17 NOV- भारत Vs न्यूजीलैंड पहला टी-20 मैच, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, समय शाम 7 बजे से
19 NOV- भारत Vs न्यूजीलैंड दूसरा टी-20 मैच- JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची. शाम 7 बजे से
21 NOV- भारत Vs न्यूजीलैंड तीसरा टी-20 मैच- ईडन गॉर्डन कोलकाता, शाम 7 बजे से
टेस्ट सीरीज का आगाज 25 नवंबर से होगा
पहला टेस्ट मैच, 25 नवंबर से लेकर 29 नवंबर- ग्रीन पार्क, कानपुर, समय - सुबह साढ़े 6 बजे से
दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, समय - सुबह साढ़े 9 बजे से
द्रविड़ दिखेंगे कोच की भूमिका में
राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह रवि शास्त्री के स्थान पर पदभार संभालेंगे, जिनका कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2021 के बाद समाप्त हो जाएगा। द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से सीनियर टीम की कमान संभालेंगे। विराट कोहली ने T20I में भारतीय कप्तान पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। यानी टेस्ट सीरीज में वे कप्तान बने रह सकते हैं।