IPL 2022: टीम इंडिया के कोच से हटने के बाद कहां जा रहे शास्त्री? अटकलों पर लगाया विराम

author-image
एडिट
New Update
IPL 2022: टीम इंडिया के कोच से हटने के बाद कहां जा रहे शास्त्री? अटकलों पर लगाया विराम

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Former Coach Ravi Shastri) ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे किसी आईपीएल टीम (IPL Team) के कोच नहीं बनने जा रहे। इससे पहले खबरें आई थीं कि शास्त्री भारत के कोच से हटने के बाद आईपीएल की नई फ्रैंचाइजी अहमदाबाद को कोचिंग देंगे। शास्त्री ने कहा कि वे अब टीवी पर वापसी करेंगे और एक्सपर्ट या कमेंटेटर (Expert-Commentator) की भूमिका में दिखेंगे।शास्त्री एक अच्छे कमेंटेटर माने जाते हैं। वे टीम इंडिया से जुड़ने से पहले यही काम करते थे। शास्त्री ने इंडियन एक्सप्रेस ई-अड्डा में कहा कि वे हाल ही में बायो-बबल से बाहर आए हैं। तुरंत ही इसमें शामिल नहीं होना चाहते।

मुझे अब ताजी हवा चाहिए: शास्त्री

उन्होंने कहा, "मैं अभी एक बायो-बबल से बाहर आया हूं। मुझे अब ताजी हवा चाहिए। मेरी किसी से बात नहीं हो रही है। ना तो मैंने इस विषय (कोच बनने) पर किसी से चर्चा नहीं की, ना ही मेरी किसी टीम से बात हो रही है। मैं बस अभी आराम करना चाहता हूं। निश्चित रूप से टीवी और मीडिया में वापस जाऊंगा। वह चीज मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।”

शास्त्री नहीं तो कौन होगा अहमदाबाद का कोच?

इस बात की ज्यादा संभावना है कि दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को अहमदाबाद का कोच बनाया जा सकता है। उनके पास टीम इंडिया के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) को भी कोचिंग देने का एक्सपीरियंस है। क्रिकबज (CrickBuzz) के मुताबिक, कर्स्टन अहमदाबाद टीम के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का भी नाम है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Cricket IPL आईपीएल Team India The Sootr Ravi Shastri रवि शास्त्री Former Coach New Plan return to commentator नया मुकाम कमेंट्री