DELHI.भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe)के तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी 18 अगस्त को खेला जाएगा। ये मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। 6 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और जिम्बाब्वे आमने-सामने होंगी।
सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले हुआ था बड़ा बदलाव
सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ और इस बदलाव से फैंस नाराज है। दरअसल सीनियर प्लेयर्स की गैर-मौजूदगी में पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय टीम का कैप्टन बनाया गया था। लेकिन 11 अगस्त (गुरुवार) को बीसीसीआई ने धवन के फैंस को बड़ा झटका दिया। बीसीसीआई (BCCI) ने घोषणा की है कि केएल राहुल (KL Rahul)अब बिल्कुल स्वस्थ हैं। इस वजह से अब उन्हें की टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी।
यहां देखें मैच
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe)के तीन मैचों की वनडे सीरीज को दर्शक DD स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे। इसके अलावा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी मैच देखा जा सकता हैं। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी। भारत और जिम्बाब्वे के बीच ये मैच दोपहर 12.45 बजे से शुरू होंगे।
6 साल बाद दोनों टीमें भिड़ेगी
टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच 6 साल बाद मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले 15 जून 2016 को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था।
दोनों टीमें
- टीम इंडिया- केएल राहुल (कैप्टन), शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी,दीपक चाहर, शुभमन गिल, संजू सैमसन ,प्रसिद्ध कृष्णा,मोहम्मद सिराज, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव