दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज: टीम इंडिया का ऐलान, राहुल कप्तान और बुमराह उपकप्तान

author-image
एडिट
New Update
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज: टीम इंडिया का ऐलान, राहुल कप्तान और बुमराह उपकप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीकी (South African) दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम (indian one day team) की घोषणा कर दी है। चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा (chetan sharma) ने शुक्रवार को टीम का ऐलान किया। केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के नए कप्तान (captain) बनाए गए हैं। चोट के चलते रोहित शर्मा (rohit sharma) वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नए उपकप्तान होंगे। रविचंद्रन अश्विन की चार साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। 18 सदस्यीय वनडे टीम में छह बल्लेबाज, दो विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर, दो स्पिनर और छह तेज गेंदबाज हैं। चयनकर्ताओं ने यह टीम 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चुनी है। 2023 वनडे विश्व कप भारत में ही खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी।



वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज



वेंकटेश अय्यर वनडे टीम में नया चेहरा : ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर टीम में नया चेहरा होंगे। वहीं, पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरी बार किसी और कप्तान के अंदर वनडे खेलते दिखेंगे। इससे पहले कोहली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं। रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे। वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में रिहैब कर रहे हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को अनफिट होने के कारण नहीं चुना गया।



इन तीन नए नामों पर भी किया गया विचार : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषि धवन, रवि बिश्नोई और शाहरुख खान के नामों पर विचार किया गया, लेकिन उनकी टीम में जगह नहीं बन पाई।



आईपीएल में कप्तानी कर चुके राहुल : केएल राहुल पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे। वह इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं। बुमराह को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। राहुल की गैरमौजूदगी में बुमराह कप्तानी करेंगे। ऋतुराज गायकवाड़ भी वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

 




 


chetan sharma KL Rahul Indian ODI Team South African BCCI rohit sharma captain Jasprit Bumrah