केएल राहुल कप्तान, हार्दिक-कार्तिक की वापसी; युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
केएल राहुल कप्तान, हार्दिक-कार्तिक की वापसी; युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका

स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ एकलौते टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई है। टी-20 सीरीज के लिए युवा सितारों को मौका दिया गया है। आईपीएल में अपनी स्पीड से सबको चौंकाने वाले उमरान मलिक टीम इंडिया में मौका मिला है। अर्शदीप को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मौका दिया गया है। BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ एकलौते बचे हुए टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। कोरोना की वजह से ये टेस्ट टल गया था। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है।



साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी युवा टीम इंडिया



दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या टीम में कापी समय बाद लौट रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों को IPL में किए जबरदस्त प्रदर्शन का इनाम मिला है। बता दें दिनेश ने  27 फरवरी 2019 में अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस सीजन 14 मैचों में इस खिलाड़ी ने 57.40 की औसत और 191.33 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं। यंग टीम इंडिया के कैप्टन केएल राहुल है। दोनों टीमें पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय सिलेक्टर्स ने IPL स्टार्स को मौका दिया है।



टेस्ट में पुजारा की वापसी



BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ एकलौते टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है। पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भी टीम में हैं। इस टेस्ट के लिए रहाणे के नाम पर भी चर्चा होनी थी लेकिन वे चोटिल होकर IPL से बाहर हो गए हैं।



साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम



केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकेटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।



इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम



रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।


टीम इंडिया rohit sharma virat kohli बीसीसीआई रोहित शर्मा विराट कोहली Team India अर्शदीप सिंह Arshdeep Singh Hardik Pandya उमरान मलिक इंग्लैंड टेस्ट साउथ अफ्रीका सीरीज BCCI pujara dinesh karthik umran malik England test South Africa t-20 series