तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया सूर्या-कोहली की धमाकेदार पारी,सीरीज 2-1 से जीती

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया सूर्या-कोहली की धमाकेदार पारी,सीरीज 2-1 से जीती

Hyderabad. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 साल बाद टी20 सीरीज जीती है। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के तूफानी अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। घरेलू मैदानों पर यह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 साल बाद कोई टी-20 सीरीज जीत है।  इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 186 रन बनाए। अस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने 54 और कैमरून ग्रीन ने 52 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए। वहीं, किंग कोहली ने 63 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। कोहली ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और उसके अगली ही गेंद पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या ने इसके बाद भारत को जीत दिला दी। 



भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रहे फ्लॉप



भारतीय पारी के पहले ओवर में ही टीम इंडिया को पहले झटका लगा। ओपनर केएल राहुल 1 रन बनाकर डेनियल सैम्स की गेंद पर आउट हो गए। वहीं, रोहित शर्मा शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वह 14 गेंद पर 17 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर डेनियल सैम्स को कैच दे बैठे।



9 साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में टी-20 सीरीज नहीं जीता भारत



वैसे तो टीम इंडिया को भारतीय सरजमीं पर हराना बहुत मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया भारत को हर सीरीज में कड़ी टक्कर देता है। टीम इंडिया 2013 के बाद अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। आखिरी बार 9 साल पहले 2013 में 1-0 से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। उसके बाद 2017 में हुई टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। वहीं, 2019 में आखिरी टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-0 से जीता था। इस सीरीज की बात करें तो मोहाली में खेला गया पहला टी-20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। जबकि नागपुर टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में दमदार वाप


Cricket News क्रिकेट न्यूज Team India Virat Kohli 3rd T20 India vs Australia इंडिया-आस्ट्रेलिया मैच Suryakumar Yadav टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पटका