/sootr/media/post_banners/2a7d4fda6f702d41914bb73f7358dd89140b9b4956a477232fdc91c59266fc48.jpeg)
HARARE.भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बेटिंग चुनी। इस मैच में टीम इंडिया ने 13 रन से जीत हासिल (Indian Cricket Team won from Zimbabwe)की। इसके साथ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 पर अपना कब्जा कर लिया। केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ये जीत हासिल की है।
मैच में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले
आखिरी वनडे में पहले बेटिंग करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन पर ही सिमट गई। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैच में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया। पंजाब के इस प्लेयर ने 97 बोल में 130 रन बनाए। जबकि ईशान किशन ने शानदार बोलिंग की और जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।
दोनों टीमें
- टीम इंडिया- केएल राहुल (कैप्टन), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन,आवेश खान, दीपक चाहर,दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव और संजू सैमसन।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us