5वीं बार अंडर-19 टीम ने जीता खिताब, इंग्लैंड को हराकर बनी वर्ल्ड चैंपियन

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
5वीं बार अंडर-19 टीम ने जीता खिताब, इंग्लैंड को हराकर बनी वर्ल्ड चैंपियन

अंडर-19 विश्वकप 2022 के फाइनल में टीम भारत ने इंग्लैंड (india vs england) को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही यंगिस्तान ने वर्ल्डकप (india won under 19 worldcup) का खिताब अपने नाम किया। ये भारत का पांचवां U19 वर्ल्ड कप टाइटल है। इससे पहले टीम इंडिया 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है। वहीं, 2006, 2016 और 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 44.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट होकर पवेलियन लौट गई। जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। 




— Crayys ???? (@Crayonicsque_) February 5, 2022



बाना के दो सिक्स ने दिलाई जीत: भारत की ओर से राज बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार विकेट झटके। टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 47.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत हासिल की। भारत की ओर से निशांत सिंधू 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शेख रशीद ने भी 50 रन की पारी खेली। दिनेश बाना (Dinesh Bana) ने 48वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। 



इंग्लैंड की खराब शुरुआत: पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड टीम के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कप्तान टॉम प्रेस्ट, जॉर्ज बेल और थॉमस एस्पिनवाल समेत तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। 61 रन तक टीम ने सात विकेट गंवा दिए थे। जॉर्ज थॉमस 27 रन, जैकब बेथेल दो रन, विलियम लक्स्टन चार रन और रेहान अहमद 10 रन ही बना सके।




— BCCI (@BCCI) February 5, 2022



कोहली और कैफ के क्लब में यश: धुल टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्डकप दिलाने वाले पांचवे कप्तान है। उनसे पहले मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में भारत ने विश्व कप जीता था। इसके अलावा रविकांत शुक्ला (2006), ईशान किशन (2016) और प्रियम गर्ग (2020) की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल में हार गई थी।


Cricket India vs England वर्ल्डकप under 19 worldcup Yash dhull under 19 playing xi भारत vs इंग्लैंड finale match india won worldcup india win under 19 worldcup under 19 worldcup records under 19 team player