DELHI. भारत ने एशिया कप 2022 के सुपर-फोर राउंड का एक और मैच गंवा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया पहले बेटिंग करने मैदान पर उतरी। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 174 रन बनाए। इसे मैच में श्रीलंका ने भारत से जीत हासिल की। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
भारत को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा
एशिया कप 2022 के सुपर-चार स्टेज में भारतीय टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने टीम इंडिया को छह विकेट से हरा दिया। पहले पाकिस्तान और अब श्रीलंका से मिली हार के बाद भारत का एशिया कप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है। अब टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाए रखने के लिए पूरी तरह से दूसरी टीमों पर डिपेंड करता है। खासकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले पर।
आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच
आज यानी 7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में अगर पाकिस्तान जीत हासिल करती है तो टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और फिर उसका आखिरी मैच सिर्फ एक औपचारिकता रह जाएगा।
श्रीलंका-भारत टीमें कुछ इस तरह थी
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कैप्टन), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,ऋषभ पंत,युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।
टीम श्रीलंका-दासुन शनाका (कैप्टन), पाथुम निसानका, कुसल मेंडिस ,असिथ फर्नांडो,चरित असलंका,भानुका राजपक्षे,दनुष्का गुणथिलका, , वनिन्दु हसरंगा,चमिका करुणारत्ने,महीश थीक्षणा और दिलशान मदुशंका।