New Delhi. टीम इंडिया (team india) और आयरलैंड(Ireland) के बीच दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। इसमें पहला टी-20 मैच 26 जून( रविवार) को खेला गया। वहीं टी 20 सीरीज का दूसरा मैच (team india-Ireland T20 Series) 28 जून को खेला गया। टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। भारत ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 4 रन से जीत (team india wins) हासिल की। टीम इंडिया ने दीपक हुडा (104) के शतक और संजू सैमसन (77) के साथ 176 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन बनाए। इसके बाद आयरिश 5 विकेट पर 221 ये अब तक के चौथे बैट्समैन बन गए हैं।
टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत
भारतीय टीम ने 2022 टी-20 फॉर्मेट में तीसरी सीरीज अपने नाम की है। टीम इंडिया (team india) और आयरलैंड(Ireland) के बीच हुए मैच से पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज को हराया था। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर रही थी।
दीपक ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में जमाया पहला शतक
दीपक टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले भारत के चौथे बैट्समैन बन गए हैं। इससे पहले केएल राहुल,सुरेश रैना और रोहित शर्मा इसे हासिल कर चुके है। ऐसे में दीपक ये शतक जमाने वाले चौथे बैट्समैन बन गए हैं।
टीम इंडिया में 3 बदलाव
टीम इंडिया में 3 बदलाव किए गए है। आवेश खान की जगह हर्षल पटेल, चोटिल ऋतुराज गायकवाड की जगह संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की जगह रवि बिश्नोई को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया।
दोनों टीमें इस तरह
- टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कैप्टन),ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव,युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), ऋतुराज गायकवाड/संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक,अक्षर पटेल,भुवनेश्वर कुमार,आवेश खान, उमरान मलिक (Umran Malik)।