नडाल की 'राफेल' उड़ान: 21 वां ग्रैंड स्लेम जीतकर रचा इतिहास, पिछड़ने के बाद जीते

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
नडाल की 'राफेल' उड़ान: 21 वां ग्रैंड स्लेम जीतकर रचा इतिहास, पिछड़ने के बाद जीते

स्पोर्ट्स डेस्क. स्पेनिश टेनिस प्लेयर राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने 21 वां ग्रैंड स्लेम जीतकर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। ऐसा कर उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दोनों ने अब तक 20-20 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता हैं। 



पहले सेट में मेदवेदेव से पिछड़े: फाइनल मैच में रूस के मेदवेदेव ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने नडाल को पहले सेट में 6-2 के अंतर से हराया। दूसरे सेट को भी मेहवेदव ने 6-6 से अपनी नाम किया। मेदवेदेव बेहतरीन लय में दिख रहे थे। लेकिन तीसरे सेट में नडाल ने वापसी की। इसके बाद नडाल ने तीसरा, चौथा और पांचवा सेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया। 




— ATP Tour (@atptour) January 30, 2022



महिला युगल का खिताब बारबोरा और कटरीना के नाम: महिला युगल में बारबोरा और कटरीना की जोड़ी ने खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने फाइनल में डैनिलिना और हडाड की जोड़ी को तीन सेटों में मात दी। पहला सेट 6-7 के अंतर से गंवाने के बाद इस जोड़ी ने शानदार वापसी की और बाकी के दोनों सेट जीतकर फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। कटरीना और बारबोरा की जोड़ी ने दूसरा और तीसरा सेट 6-4 के अंतर से जीता। वहीं महिला एकल में एश्ले बार्टी पहले ही खिताब जीत चुकी हैं। 



किस वर्ग में कौन बना विजेता




  • पुरुष एकल- राफेल नडाल


  • महिला एकल- एश्ले बार्टी 

  • पुरुष युगल-  किर्गियोस और कोकिनाकिस 

  • महिला युगल- बारबोरा और कटरीना

  • मिश्रित युगल- क्रिस्टियाना और इवान


  • टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन Rafael Nadal record Roger Federer australian open tennis torunament Rafael Nadal राफेल नडाल Novak Djokovic Daniil Medvedev Sports