दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत के 447 रन के जवाब में श्रीलंका का स्कोर 28/1

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत के 447 रन के जवाब में श्रीलंका का स्कोर 28/1

भारत और श्रीलंका के बीच बेगलूरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए 447 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। जवाब में श्रीलंका ने एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस (16*) और दिमुथ करुणारत्ना (10*) क्रीज पर हैं। जबकि भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया। 



भारत ने इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (92) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 252 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंकाई की पूरी टीम दूसरे दिन के पहले सत्र में 109 रन पर ढेर हो गई। इसमें जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके। भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर (67) और ऋषभ पंत (50) की मदद से 303/9 के स्कोर पर पारी घोषित की और श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा। 




— BCCI (@BCCI) March 13, 2022



कोहली सस्ते में लौटे पवेलियन: पूर्व कप्तान दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। अपने 101वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। प्रवीण जयविक्रमा ने पारी के 36वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट किया। विराट ने 16 गेंदों पर एक चौका लगाया। पहली पारी में कोहली 23 रन बनाकर आउट हुए थे।


भारत India रोहित शर्मा rohit sharma Cricket india vs sri lanka Test श्रीलंका Match series टेस्ट बुमराह