/sootr/media/post_banners/ab16c7f8c93e230323222eb73d974fe34227de4edbb41c0983103d7ac6d9f114.jpeg)
INDORE. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इंदौर पहुंच गई है। ये मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस 6.30 बजे होगा। टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया था। इसके साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच गुवाहटी में खेला गया था। अगर टीम इंडया इंदौर में होने वाला तीसरा मैच में भी जीत हासिल करती है, तो वह सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी।
पूर्व कप्तान और उप-कप्तान को आराम
टी-20 सीरीज का आखिरी मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल इस तीसरे टी20 मैच में नहीं खेलेंगे। दोनों अब 23 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा टेंशन कैप्टन टेंबा बाउमा की फॉर्म है। वे सीरीज के दो मैचों में शानदार परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं।
टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कैप्टन ),श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव,दीपक चाहर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल,रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक।
साउथ अफ्रीका- टेंबा बाउमा (कैप्टन), क्विंटन डिकॉक, राइली रूसो/रीजा हेनड्रिक्स,एनरिक नॉर्त्या ,लुंगी एनगिडी,डेविड मिलर,वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा,एडेन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us