DELHI:इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज;ये हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11;यहां देखे मैच

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI:इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज;ये हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11;यहां देखे मैच

DELHI. टीम इंडिया (team india)और वेस्टइंडीज (West Indies)के बीच पांच मैचों की टी20(1st T20 series)सीरीज का पहला मैच आज यानी 29 जुलाई (शुक्रवार)को खेला जाएगा। ये मैच त्रिनिदाद (Trinidad)के ब्रायन लारा  क्रिकेट स्टेडियम (Brian Lara Cricket Stadium) में खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज के लिए भारत ने बिल्कुल अलग टीम भेजी है। इसमें कैप्टन रोहित शर्मा (

Rohit Sharma)समेत कई अन्य अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। इस सीरीज की कप्तानी रोहित को सौंपी गई है। 



टीम इंडिया में ये प्लेयर्स मौजूद



टीम इंडिया के पास टॉप ऑर्डर में श्रेयस अय्यर,रोहित शर्मा और ऋषभ पंत शामिल हैं। मिडिल ऑर्डर में  हार्दिक पंड्या,सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक  बैटर है। जबकि बोलिंग में भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन खिलाड़ी शामिल है। 



अभी इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा 6 टी-20 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके बाद पाकिस्तान टीम ने 6 मैच में जीत हासिल की है। वहीं भारतीय टीम ने 2 में जीत अपने नाम की है और 2 में हार का सामना किया है। भारक और वेस्टइंडीज  के खिलाफ अभी तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। 



टीम इंडिया ने भेजी अलग टीम 



टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा रहेंगे। वहीं टीम में हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत,दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार  और आर अश्विन प्लेयर्स की वापसी हो रही है। ये खिलाड़ी वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। 



यहां देखें मैच



टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच  शाम  8 बजे खेला जाएगा। इसको दर्शक डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को फैनकोड ऐप में भी देख सकते है। 



दोनों टीमें




  • भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कैप्टन),हार्दिक पंड्या,हर्षल पटेल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत,युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह,रवींद्र जडेजा,भुवनेश्वर कुमार,सूर्यकुमार यादव। 


  • वेस्टइंडीज टीम- निकोलस पूरन (कैप्टन), ब्रैंडन किंग, रोमारियो शेफर्ड,काइल मेयर्स, शिमरन हेटमायर,रोवमैन पॉवेल,  जेसन होल्डर,ओबेड मैकॉय, गुडाकेश मोती, अकील होसेन,कीसी कार्टी।


  • रोहित शर्मा rohit sharma Team India टीम इंडिया Delhi Sports वेस्टइंडीज West Indies 1st T20 series Trinidad Brian Lara Cricket Stadium टी20 सीरीज पहला मैच त्रिनिदाद ब्रायन लारा  क्रिकेट स्टेडियम