भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

MOHALI. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज यानी 20 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच पंजाब के मोहाली शहर के पीसीए स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमें पहली जीत के लिए जमकर तैयारियां कर रही हैं। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में पहली बार 2007 में क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट टी-20 खेला गया था। इस सीरीज में सिर्फ एक मैच खेला गया था और इसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। 



पंत और कार्तिक में किसे मिलेगा मौका? 



रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि विश्व कप में उनके साथ केएल राहुल ही पारी का आगाज करेंगे, लेकिन यहां संभावना है कि उनके साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करने के लिए उतरें। अपनी पिछली टी20 पारी में शतक जड़ने वाले विराट को सलामी ओपनर के रूप में उतारा जा सकता है। भारतीय बेटिंग क्रम में चोटी के चार प्लेयर फिक्स हैं। हालांकि अभी ये बात साफ नहीं है कि अंतिम एकादश में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा या फिर दिनेश कार्तिक को। आज के मैच में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा एशिया कप में चोट लगने की वजह से टीम से बाहर रहने वाले जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी तय है।



यहां देखें मैच



दर्शक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप को डाउनलोड कर भी मैच को देखा जा सकता है। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। 



दोनों टीमें



टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कैप्टन), केएल राहुल ,विराट कोहली,हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव,युजवेंद्र चहल,ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह,रविचंद्रन अश्विन,भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, उमेश यादव और दीपक हुड्डा। 



टीम ऑस्ट्रेलिया- एरॉन फिंच (कैप्टन),ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, डेनियल सैम्स,पैट कमिंस, टिम डेविड,कैमरन ग्रीन,जोश इंगलिस, सीन एबॉट,नाथन एलिस, केन रिचर्डसन,स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।  




 


भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच India and Australia match first match of T20 series today टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज