स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफाइंग राउंड का दूसरा मुकाबला UAE और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर यूएई और नीदरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा मैच टीवी पर देखा जा सकता है। इसके अलावा दर्शक डिजनी हॉट स्टॉर पर भी मैच देख सकते है। टी20 वर्ल्ड कप के पहले दिन का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया। इस मैच में बड़ा उलटफेर हो गया। नामीबिया ने श्रीलंका को खेले गए मुकाबले में 55 रनों से हरा दिया। नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 163 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका 108 रन ही बना पाई। नामीबिया ने इस मैच में 55 रनों से जीत हासिल की है।
दोनों टीमें
- टीम यूएई- सी पी रिजवान (कैप्टन), वृत्य अरविंद,काशिफ दाउद, चिराग सूरी,साबिर अली, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, जवार फरीद, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी,आर्यन लकड़ा, अलीशान शराफू, अयान खान और कार्तिक मयप्पन।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- फहद नवाज, सुल्तान अहमद, आदित्य शेट्टी, संचित शर्मा और विष्णु सुकुमारन।
टीम नीदरलैंड- स्कॉट एडवर्ड्स (कैप्टन), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक,स्टीफन मायबर्ग, टॉम कूपर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, मैक्स ओ डॉड, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे,ब्रैंडन ग्लोवर , तेजा निदामानुरु , टिम प्रिंगल और विक्रम सिंह।