DELHI.भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies)के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच (Second match of T20series)आज यानी 1 अगस्त (सोमवार) को खेला जाएगा। ये मैच बैसेतेरे (basetere)(सेंट किट्स) में खेला जाएगा। 9 जुलाई को त्रिनिदाद में खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम को 68 रन से हराया था। इंडिया के टाइम के हिसाब से रात 8 बजे मैच शुरू होना है। जबकि शाम 7:30 बजे टॉस होगा।
बस्सेटेरे में पहली बार टी20 मैच खेलेगी इंडिया
सेंट किट्स के बस्सेटेरे में पहली बार टी20 मैच टीम इंडिया खेलेगी। कैरेबियाई टीम ने यहां 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 6 में जीत और 2 में हार मिली है।
साफ रहेगा मौसम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरा मैच में मौसम साफ रहेगा। दर्शक टीवी में मैच को डीडी स्पोर्ट्स चैनल ( DD Sports channel)पर देख सकेंगे। भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग (live streaming )भारत में फैनकोड एप (fancode app)या फैनकोड वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है।
दोनों टीमें
- इंडिया की संभावित टीम- रोहित शर्मा (कैप्टन), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह,ऋषभ पंत , रवींद्र जाडेजा, भुवनेश्वर कुमार,दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, रवि बिश्नोई/हर्षल पटेल, हार्दिक पंड्या।