सुनील शर्मा, मेहगांव. रंग पंचमी के अवसर पर मेहगांव में सिद्ध स्थान नाथू बाबा मंदिर परिसर में विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता समस्त नगरवासियों के सहयोग से हर साल की तरह इस वर्ष भी होगी। इसमें आगरा, झांसी, इटावा, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, भोपाल, दिल्ली, इंदौर सहित आदि स्थानों से राष्ट्रीय स्तर के पहलवान उपस्थित होंगे।
1917 से हो रहा दंगल का आयोजन: मेहगांव में रंगपंचमी पर दंगल का आयोजन 1917 से लगातार हो रहा है। दंगल में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बनारस, झांसी, जालौन, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर के अलावा अन्य जगह के पहलवान दांवपेच लगाते हैं। दंगल में 100 रुपए से कुश्ती शुरू होती है, जो हजारों रुपए तक चलती है। विजेता पहलवानों को मेला समिति के अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया जाता है।
100 साल पुरानी प्रथा: भागीरथ सिंह गुर्जर ने दंगल की जानकारी देते हुए बताया कि यह दंगल प्रतियोगिता 100 साल पुरानी प्रथा है, जो हर साल होली के उपलक्ष्य में रंगपंचमी के दिन आयोजित की जाती है। अखाड़े में यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों से पहलवान भाग लेने के लिए पहुंचते हैं।