DUBAI.एशिया कप 2022 (Asia Cup) के शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। मैच 28 अगस्त से खेले जाएंगे। टीम इंडिया 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी। खासकर भारत-पाकिस्तान के मैच (India-Pakistan match)को देखने के लिए टिकट (Ticket) खरीदने की होड़ शुरू हो गई है। टिकट 15 अगस्त को बिकने शुरू हुए थे। महज 3 घंटे में सारे टिकट सोल्ड आउट (sold out) हो गई। यहां तक की कुछ लोगों को 5 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन वेटिंग लिस्ट (online waiting list)में शामिल होना पड़ा। टिकट नहीं मिलने से अब भारत और पाकिस्तान का मैच देखने वाले फैंस अपसेट हैं।
धड़ल्ले से ब्लैक में बेचे जा रहे टिकट
इन सबके बीच क्लासीफाइड वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट ब्लैक में सोल्ड आउट किए जा रहे हैं। एक टिकट 5500 दिरहम (करीब 1.20 लाख रुपए) में सोल्ड की जा रही है। हकीकत में इस टिकट की कीमत सिर्फ 54 हजार रुपए है। जबकि 5,400 रुपए का साधारण टिकट 54 हजार रुपए में मिल रहा है। टिकट की ऐसा बेचना पूरी तरह से अवैध है।
ऑर्गेनाइजर ने टिकट सोल्ड करने का बदला फोर्मेट
ऑर्गेनाइजर ने टिकट सोल्ड करने के फोर्मेट में बदलाब किया है। अब भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट अन्य मैचों के पैकेज के साथ ही उपलब्ध होंगे।
दुबई रवाना होने से पहले होंगे फिटनेस टेस्ट
भारत और पाकिस्तान का मैच खेलने से पहले सभी प्लेयर्स का फिटनेस टेस्ट होगा। 20 अगस्त को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में इस फिटनेस कैंप का आयोजन किया गया है। यहां पर टेस्ट होने के बाद टीम 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कैप्टन),विराट कोहली, केएल राहुल ,अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव,दीपक हुड्डा,हार्दिक पांड्या,आर अश्विन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा,रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार,आवेश खान,युजवेंद्र चहल और दिनेश कार्तिक।