एशिया कप : भारत को जीत के लिए चाहिए 148 रन, पाकिस्तान 19.5 ओवर में 147 रन पर ढेर; भुवनेश्नर को 4, हार्दिक को 3, अर्शदीप को 2 विकेट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
एशिया कप : भारत को जीत के लिए चाहिए 148 रन, पाकिस्तान 19.5 ओवर में 147 रन पर ढेर; भुवनेश्नर को 4, हार्दिक को 3, अर्शदीप को 2 विकेट

DUBAI. एशिया कप-2022 में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। भारत को इस मैच को जीतने के लिए 148 रन बनाने हैं। पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई। भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पांड्या ने 3 और अर्शदीप ने 2 विकेट चटकाए। आवेश खान को एक विकेट मिला। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने 28 रन बनाए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हो गए।



ट्विटर पर भारत-पाकिस्तान का मैच पहले नंबर पर ट्रेंडिंग कर रहा है। लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर करते हुए मैच का लुत्फ उठा रहे हैं।




— Anu (@itshrisk) August 28, 2022




— Harkomal Mehta (@harkomalmehta) August 28, 2022




— Indrajit 2.0 (@Lotus543) August 28, 2022




— Alex (@alex_swami04) August 28, 2022




— Shibam Sarbswa ???? (@sShibam) August 28, 2022


एशिया कप 2022 में  6 टीमें एशिया कप का आयोजन UAE में एशिया कप का मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा एशिया कप का दूसरा मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 27 अगस्त से हुआ शुरु एशिया कप 2022 6 teams participating in Asia Cup 2022 Asia Cup is organized in UAE India and Pakistan Asia Cup match will be played at Dubai Cricket Stadium Asia Cup started from August 27 Asia Cup Team India and Pakistan match today Asia Cup 2022