टोक्यो ओलंपिक सेरेमनी: मैरीकॉम और मनप्रीत ने किया भारतीय दल का नेतृत्व

author-image
एडिट
New Update
टोक्यो ओलंपिक सेरेमनी: मैरीकॉम और मनप्रीत ने किया भारतीय दल का नेतृत्व

टोक्यो ओलंपिक 2020 को ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो गई है। कोरोना महामारी के कारण एक साल की देरी से शुरू हुए खेलों के इस महाकुंभ में सिर्फ 1 हजार खिलाड़ी और अधिकारी ही मौजूद थे। भारत ने ओपनिंग सेरेमनी के लिए पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और 6 बार की बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियन एमसी मेरीकॉम को ध्वजवाहक बनाया है। भारत से इस ओलंपिक में 124 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से 69 पुरुष और 55 महिला एथलीट और बाकी स्टाफ मेंबर्स होंगे।

33 खेलों में 11 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए 205 देशों से 11 हजार खिलाड़ी जापान पहुंचे हैं। 17 दिनों तक यहां 33 अलग-अलग खेलों के 339 इवेंट्स होंगे। इस बार ओलंपिक में मैडिसन साइकलिंग, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल की वापसी हुई है। वहीं 3X3 बॉस्केटबॉल और फ्रीस्टाइल BMX को इसमें शामिल किया गया है।

भारतीय खिलाड़ियों के लिए IOA का ऐलान

खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बड़ा ऐलान भी किया है। टोक्यो ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। आईओए की सलाहकार समिति ने रजत पदक विजेताओं को 40 लाख रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

ओलंपिक खेलों का महाकुंभ