टोक्यो. ओलंपिक में रविवार यानी 1 अगस्त 100 मीटर रेस के महामुकाबले में इटली के मार्सेल जैकब ने बाजी मार ली। उन्होंने 9.79 सेकंड्स की टाइमिंग निकाली। हालांकि वे यूसेन बोल्ट का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। 2008, 2012 और 2016 में लगातार तीन ओलंपिक में जमैका के यूसेन बोल्ट चैंपियन रहे थे। अब बोल्ट रिटायर हो चुके हैं। 1896 में जब से आधुनिक ओलंपिक शुरू हुए, तब से 100 मीटर रेस जीतने वाले मार्सेल पहले इतालवी एथलीट हैं।
ओलंपिक में बोल्ट की टाइमिंग
2008 (बीजिंग) ओलंपिक में बोल्ट ने 9.69 सेकंड की टाइमिंग निकाली। 2012 (लंदन) में उन्होंने 9.63 सेकंड टाइमिंग निकालकर 4 साल पहले के रिकॉर्ड को बेहतर कर दिया। 2016 (रियो डि जेनेरियो) में बोल्ट ने 9.81 सेकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी की और लगातार तीसरी बार गोल्ड अपनी झोली में डाल लिया। रियो में 100 मीटर फर्राटा में वे 44 मीटर तक पीछे रहे, इसके बाद स्पीडअप किया और सबको पीछे छोड़ दिया।
बोल्ट के नाम सबसे कम समय में दौड़ने का रिकॉर्ड
बोल्ट के नाम 100 मीटर में सबसे कम समय निकालने का रिकॉर्ड है। 2009 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने 9.58 सेकंड का समय निकाला था। आधुनिक ओलंपिक के इतिहास में कोई भी रनर 100 मीटर में दो बार गोल्ड नहीं जीत सका है। बोल्ट ने ये कारनामा लगातार 3 बार किया है।
बोल्ट इसलिए महानतम
1988 के सोल (साउथ कोरिया) ओलंपिक में कनाडा के बेन जॉनसन ने 9.79 सेकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी थी। उन्हें गोल्ड भी मिला था। पर बाद में जॉनसन डोप टेस्ट में फेल हो गए। उनसे गोल्ड छीन लिया गया। दूसरे पायदान पर रहे अमेरिका के कार्ल लुइस को गोल्ड मिल गया। कार्ल 1984 में लॉस एंजिल्स में 100 मीटर चैंपियन थे। बोल्ट ने 9.58 सेकंड का ऐतिहासिक समय निकाला, पर उन पर कोई दाग नहीं लगा। बोल्ट के पास 8 ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप के 11 गोल्ड मेडल हैं।
100 मीटर में अमेरिका का वर्चस्व रहा
1896 से लेकर 2020 (2021) तक हुईं 100 मीटर रेस में अमेरिका का वर्चस्व रहा। पहली 100 मीटर रेस अमेरिका ने जीती थी। अमेरिका ने ये रेस 18 बार जीती।