टोक्यो ओलंपिक आज से: 33 खेलों में 339 गोल्ड दिए जाएंगे, 100 मीटर में नया चैंपियन मिलेगा

author-image
एडिट
New Update
टोक्यो ओलंपिक आज से: 33 खेलों में 339 गोल्ड दिए जाएंगे, 100 मीटर में नया चैंपियन मिलेगा

टोक्यो. 23 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी के साथ सबसे बड़े खेल आयोजन की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि ओपनिंग सेरेमनी शाम 4.30 बजे से है। टोक्यो ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में हिस्से लेने जा रहे 20 भारतीय प्लेयर्स के नामों का ऐलान हो गया है। महिला प्लेयर मनिका बत्रा समेत टेबल टेनिस प्लेयर्स टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। इस बार ओलंपिक में करीब 11,238 खिलाड़ी 33 खेलों में 339 गोल्ड के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

भारत के सिर्फ 30 खिलाड़ी ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा

पीवी सिंधु, रानी रामपाल समेत कई बड़े नाम हैं, जो ओलंपिक के लिए जापान में हैं, लेकिन 23 जुलाई को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का हिस्सा नहीं होंगे। कोरोना के खतरे को देखते हुए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने सिर्फ 30 भारतीय एथलीट्स को ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने की अनुमति दी है। इसके अलावा 6 अधिकारियों को इसमें शामिल होने को कहा गया है।

आर्चरी में दीपिका पिछड़ीं

पहले दिन महिलाओं के आर्चरी के हुए रैंकिंग प्रतियोगिता में दीपिका कुमारी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। वे 663 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहीं। रैंकिंग राउंड में पहली तीन पोजिशन पर साउथ कोरिया की तीरंदाज रहीं। कोरिया की आन सान 680 अंकों के साथ पहले, जंग मिन्ही (677) दूसरे और कांग झी (675) तीसरे पर स्थान पर रहीं।

दीपिका प्री- क्वार्टर फाइनल में भूटान की तीरंदाज से भिड़ेंगी

दीपिका ने ओलिंपिक से कुछ हफ्ते पहले पेरिस में हुए वर्ल्ड कप में तीन गोल्ड मेडल जीते थे। ऐसे में उनसे काफी उम्मीद थी। साल 2016 रियो ओलिंपिक में वे प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल हुई थीं। दीपिका प्री-क्वार्टर फाइनल 54वें स्थान पर रहने वाली भूटान की तीरंदाज कर्मा के साथ भिड़ेंगी।​​

पुरुषों का रैंकिंग इवेंट आज

तीरंदाजी के व्यक्तिगत पुरुषों के रैंकिंग राउंड में तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव चुनौती पेश करेंगे। ये व्यक्तिगत के अलावा टीम इवेंट में भी भारत की चुनौती पेश करेंगे।

इस बार 100 मीटर रेस का नया चैंपियन मिलेगा

ओलंपिक का मुख्य आकर्षण 100 मीटर रेस होती है। टोक्यो ओलंपिक में इस रेस का नया चैंपियन मिलेगा। 2008, 2012 और 2016 में जमैका के यूसेन बोल्ट फर्राटा चैंपियन रहे थे। तीन ओलंपिक में 100 मीटर जीतने का कारनामा करने वाले वे दुनिया के पहले एथलीट हैं। इस बार बोल्ट के ही हमवतन और उनके साथ प्रैक्टिस करने वाले योहान ब्लेक पर नजरें हैं।

भारत ने लंदन ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीते

ओलंपिक के इतिहास में अभी तक भारत ने 9 गोल्ड 7 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। 2012 लंदन ओलिंपिक में सबसे ज्यादा 6 मेडल आए थे। खिलाड़ी इस बार मेडल की संख्या को लंदन से भी बेहतर करना चाहेंगे। कोरोना की वजह से स्टेडियम में फैंस की एंट्री बैन है।

China US Japan Archery Tokyo Olympics Jamaica medals India The Sootr Athletics
Advertisment