टोक्यो. ओलंपिक कुश्ती के फाइनल मैच में भारत की हार हुई। रूसी पहलवान जाउर युगुएव ने इंडिया के रवि कुमार दहिया को 7-4 से हराया। इस हार के साथ ही कुश्ती में भारत की गोल्ड की उम्मीद टूट गई। लेकिन हार के बावजूद रवि ने कुश्ती में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू के बाद रवि ने भारत के लिए दूसरा सिल्वर मेडल जीता। रवि से पहले सुशील कुमार ने 2012 में कुश्ती में सिल्वर मेडल जीता था।
रवि ने सेमीफाइनल में आखिरी समय में पासा पलटा
रवि दहिया ने सेमीफाइनल में कजाख्तान के नूरीस्लाम को चित करके फाइनल में जगह बनाई थी। इसी जीत के साथ रवि ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया। सेमीफाइनल में रवि एक समय 8 पॉइंट से पीछे चल रहे थे। उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी थी। लेकिन मैच के आखिरी पलों में रवि ने जबरदस्त कमबेक किया।
कुश्ती में भारत की अच्छी शुरूआत
कुश्ती के लिहाज से दिन की अच्छी शुरुआत हुई। 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में फ्रीस्टाइल में विनेश फोगाट ने स्वीडन की सोफिया मैग्डलीना को 7-1 से हरा दिया था। फाइनल में वे बेलारूस की वेनेसा कालाजिंसकाया ने 9-3 हार गईं। हालांकि उनके ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद बची है। इसके लिए वेनेसा को फाइनल में पहुंचना होगा। उसके बाद रेपेचेज राउंड के जरिए विनेश के पास मौका होगा।
रवि गोल्डन बॉय बनेंगे?
कुश्ती के लिहाज से दिन की अच्छी शुरुआत हुई। 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में फ्रीस्टाइल में विनेश फोगाट ने स्वीडन की सोफिया मैग्डलीना को 7-1 से हरा दिया था। फाइनल में वे बेलारूस की वेनेसा कालाजिंसकाया ने 9-3 हार गईं। हालांकि उनके ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद बची है। इसके लिए वेनेसा को फाइनल में पहुंचना होगा। उसके बाद रेपेचेज राउंड के जरिए विनेश के पास मौका होगा।
ब्रॉन्ज लाने से चूकीं अंशु
अंशु मलिक को रेपेचेज राउंड में हार का सामना करना पड़ा। उनका ब्रॉन्ज मेडल लाने का सपना टूट। अंशु को रूस की वैलेरिया कोबलोवा ने 5-1 से हरा दिया।