टोक्यो. ओलंपिक का आज यानी 27 जुलाई को 5वां दिन है। भारत की लवलीना बोरहोगेन (23) बॉक्सिंग में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी में जर्मन बॉक्सर नदाइन एपेट्ज को हराया। लवलीना ने बाउट स्प्लिट डिसीजन से 3-2 से जीता।
मनु-सौरभ 7वें स्थान पर रहे
मनु-सौरभ की जोड़ी क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में 582 अंक लेकर पहले स्थान पर रही, लेकिन 8 जोड़ियों के दूसरे राउंड में वे 7वें स्थान पर रहे। टॉप-4 जोड़ियों को मेडल राउंड में एंट्री मिली।
4-1 से हारे शरत कमल
अचंत शरत कमल को चीन के नंबर-1 वरीयता प्राप्त मा लोंग ने 4-1 से हराया। मा लोंग ने पहला गेम 11-7 से जीता। शरत ने दूसरे गेम में 11-8 से जीत हासिल कर जोरदार वापसी की। चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद कमल को कोई मौका नहीं दिया और अगले तीन गेम 31-11, 11-4, 11-4 से जीत लिया।
किसी की हार, किसी की जीत
भारत के लिए दिन की शुरुआत निशानेबाजी से हुई। 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की ओर से सौरभ चौधरी-मनु भाकर और अभिषेक वर्मा-यशस्विनी देसवाल की जोड़ी उतरी थी। पहले राउंड में टॉप पर रहने वाली मनु-सौरभ की जोड़ी दूसरे राउंड में बाहर हो है। वहीं, अभिषेक और यशस्विनी पहले राउंड में ही बाहर हो गए थे। उधर, पुरुष हॉकी के ग्रुप मुकाबले में भारत ने स्पेन को 3-0 से हरा दिया। रुपिंदर पाल सिंह 2 और सिमरनजीत सिंह ने एक गोल किया। भारत को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-7 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।